Logo

Lok Seva Guarantee


छत्तीसगढ़ लोकसेवा गारंटी अधिनियम - 2011
(नियम- 16 )
पदाभिहित अधिकारी का नाम , पदनाम एवं कार्यालय - श्री आर. जे. पाण्डेय , प्राचार्य
शासकीय पॉलीटेक्निक, अम्बिकापुर (छ. ग.)
क्र.अधिसूचित लोक सेवाआवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज की सूचीसेवाएं प्रदान करने के लिए निश्चित समय सीमासक्षम अधिकारी का नाम तथा पताअपीलीय प्राधिकारी का नाम पदनाम, एवं कार्यालय का पताअपील के निराकरण हेतु समय सीमा
1छात्रों का ट्रान्सफर / चरित्र प्रमाण पत्र जारी करना1. अदेय प्रमाण पत्र
2. सभी सेमेस्टर की
अंकसूचियां
3. निर्धारित शुल्क
07 कार्य दिवसश्री विलास भोसकर(भा.प्र.से.)
कलेक्टर
सरगुजा
श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा(भा.प्र.से.)
आयुक्त
सरगुजा संभाग
45 दिवस
2संस्था के निःशक्तजनों से प्राप्त आवेदन पत्रों / शिकायत का निराकरण1. आवेदन पत्र
2. निर्धारित शुल्क
3. अदेय प्रमाण पत्र
07 कार्य दिवस45 दिवस
3संस्था स्तर पर सभी प्रकार की वापसी / रिफण्ड का निःशक्तजनों को भुगतान1. निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र
2. अदेय प्रमाण पत्र
3. शुल्क भुगतान की मूल रसीद
07 कार्य दिवस45 दिवस
4निःशक्तजनों को स्थानांतरण पत्र जारी करना1. अदेय प्रमाण पत्र
2. सभी सेमेस्टर की
अंकसूचियां
3. निर्धारित शुल्क
03 कार्य दिवस45 दिवस
5संस्था स्तर पर छात्रों का ब्रांच परिवर्तन संबंधित आवेदन पत्र का निर्णय1. निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र
2. पी. पी. टी. अंकसूची
3. जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
15 कार्य दिवस45 दिवस
6संस्था स्तर पर सभी प्रकार के रिफण्ड का भुगतान1. निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र
2. अदेय प्रमाण पत्र
3. शुल्क भुगतान की मूल रसीद
15 कार्य दिवस45 दिवस